Aps Designer 6.0 Marathi Software
अगर आप कृतिदेव फॉण्ट इन्स्तेमाल करते है तो आपको काम्प्लेक्स शब्द लिखने में कठिनाई तो होती ही होगी जैसे और जुड़े हुए शब्द भी सटीक नहीं आते तो उसके लिए आपके APS Designer 4.0 प्रोग्राम है जो डेस्कटॉप पब्लिशिंग में प्रयोग होता है. इसमें कई प्रकार के कीबोर्ड लेआउट है और रेमिंगटन बेस लेआउट भी है. हिंदी की लगभग ४० खूबसूरत फॉण्ट है और कुछ गुजरती फॉण्ट भी है.
२ सिम्बोल फॉण्ट भी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसकी आपको कठिन शब्द के लिए अलग से की नहीं दबाना पड़ता है जैसे आप कृतिदेव में सटीक प्रकार लिखेंगे तो alt+0193 दबाएंगे तो प्र लिखेगा और इसमें बस रेमिंगटन बेस लेआउट पर प और र दबाएंगे तो प्र सटीक जुड जायेगा.
Aps Designer 4.0
आपको अलग से बटन याद करने की कोई ज़रूरत नहीं है. जैसा की ये खास डेस्कटॉप पब्लिशिंग के लिए बना है तो कोरेल डॉ, फोटोशॉप, एक्सेल, वर्ड जैसे प्रोग्रामों के साथ ताल मेल बैठा लेता है और आपको वैसे रिजल्ट देता है जैसे आप चाहते है डाउनलोड के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें. अजीत गुप्ता जी, अगर यूजर हिंदी रेमिंगटन बेस टाइपिंग जनता है तो APS Designer 4.0 उसके लिए सर्व उपयुक्त है. लेकिन अगर सिर्फ अंग्रेजी ही जनता है तो उसके लिए सामान्यतः गूगल हिंदी ट्रांसलिटर या माइक्रोसोफ्ट हिंदी ट्रांसलिटर ही ठीक है.
देखिये फर्क क्या है. आप ट्रांसलिटर से आधे शब्द को और दो शब्दों का संयोग जैसे ब्रह्मा, चड्ढा, रेड्डी जैसे शब्द पूरी तरह से शुद्ध नहीं लिख सकते APS Designer 4.0 में कमी यह है की ये वेब पेज पर काम नहीं करता है मतलब ये नॉन युनीकोड फोंट्स इस्तेमाल करता है. आशा है की आपको जानकारी समझ आ गयी होगी.
Comments are closed.